कोहिमा, नौ सितंबर (भाषा) नगालैंड के कोहिमा के हाई स्कूल जंक्शन में कुछ व्यावसायिक इमारतों में शनिवार तड़के आग लग गई जिसमें करोड़ों रुपये की संपत्ति के साथ सैकड़ों दुकानें जलकर खाक हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग को तड़के करीब ढाई बजे आग लगने की सूचना मिली और आग पर सुबह पांच बजे तक काबू पा लिया गया।
हाई स्कूल ट्रेडर्स यूनियन के अधिकारियों ने बताया कि दुकानों में मौजूद समानों को बचाने का प्रयास कर रहे कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं।
इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
पुलिस ने बताया कि किसी एक दुकान में शॉर्ट-सर्किट होने से आग लगने का संदेह है।
इस मामले में आगे की जांच जारी है।
भाषा अभिषेक पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.