मुंबई, 11 फरवरी (भाषा) मुंबई के उपनगरीय ओशिवारा में स्थित एक फर्नीचर बाजार में आग लगने से कम से कम दस दुकानें जलकर खाक हो गईं।
अधिकारी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद मार्ग स्थित बाजार में सुबह करीब साढे ग्यारह बजे लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उन्होंने बताया कि भीषण आग पर काबू पाने के लिए 20 से अधिक दमकल गाड़ियां, पानी के टैंकर और अन्य उपकरण लगाए गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि आग, फर्नीचर के गोदाम से शुरू होकर बाजार के भूतल स्थित आस-पास की दुकानों तक फैल गई।
उन्होंने बताया कि आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
भाषा
Intern नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.