scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमदेशमुंबई में आठ मंजिला व्यावसायिक इमारत में लगी आग; कोई हताहत नहीं

मुंबई में आठ मंजिला व्यावसायिक इमारत में लगी आग; कोई हताहत नहीं

Text Size:

मुंबई, 28 मार्च (भाषा) मुंबई के उपनगरीय मलाड इलाके में स्थित एक आठ मंजिला व्यावसायिक इमारत में बृहस्पतिवार को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह करीब साढ़े 11 बजे मिली और यह मलाड पूर्व में दफ्तरी रोड पर स्थित सेंट्रल प्लाजा कॉम्प्लेक्स की पांचवीं और छठी मंजिल पर कुछ दुकानों तक ही सीमित है।

अधिकारी ने बताया, “ किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।”

उन्होंने बताया कि इमारत की पांचवीं और छठी मंजिल पर धुआं भर गया है।

उन्होंने कहा कि अग्निशमन अभियान के लिए दमकल के कम से कम छह इंजन और अन्य वाहन मौके पर भेजे गए हैं।

मुंबई पुलिस, बृन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) तथा अन्य एजेंसियों के कर्मियों को काम पर लगाया गया है।

मामले की अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments