scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशदिल्ली विश्वविद्यालय के रामलाल आनंद कॉलेज के सभागार में लगी आग, कोई हताहत नहीं

दिल्ली विश्वविद्यालय के रामलाल आनंद कॉलेज के सभागार में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय के रामलाल आनंद कॉलेज के सभागार में मंगलवार को सुबह आग लग गई। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। दिल्ली दमकल सेवा विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि आग में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकलकर्मियों ने थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया।

दिल्ली दमकल सेवा विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया,‘‘ आग लगने की सूचना सुबह आठ बजकर 55 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया। इसमें किसी के हताहत होने की अब तक कोई सूचना नहीं है।’’

अतुल गर्ग के मुताबिक, सुबह करीब नौ बजकर 45 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

भाषा रवि कांत मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments