scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशठाणे की आवासीय इमारत में स्थित कैफे में आग लगी, 35 लोगों को निकाला गया

ठाणे की आवासीय इमारत में स्थित कैफे में आग लगी, 35 लोगों को निकाला गया

Text Size:

ठाणे, 14 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में स्थित कैफे में बृहस्पतिवार तड़के आग लग गई, जिसके बाद 35 लोगों को इमारत से बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं मिली है।

उन्होंने बताया कि आग कलवा (पश्चिम) के खारेगांव में छह मंजिला इमारत के भूतल पर स्थित ‘पारसिक कैफे’ में लगी।

अधिकारी ने बताया कि कैफे के मालिक ने आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ को आग लगने की सूचना तड़के चार बजकर 58 मिनट पर दी।

यह कैफे कलवा इलाके के पारसिक नगर स्थित चंद्रभागा पार्क परिसर में 1,000 वर्ग फुट में फैला है।

इस इमारत के परिसर में एक अन्य ‘विंग’ भी है जिसमें लोग रहते हैं और जब आग लगी तब वहां लोग सो रहे थे।

तडवी ने कहा, ‘‘ ‘चंद्रभागा पार्क बी विंग’ के सभी निवासियों को सुरक्षा कारणों से अग्निशमन विभाग और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के कर्मचारियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।’’

उन्होंने बताया कि आग से कैफे में काफी नुकसान हुआ और उसमें रखी मेज, कुर्सियां, फ्रिज, अलमारियां एवं रसोई का अन्य सामान नष्ट हो गया।

अधिकारी ने बताया कि दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और सुबह छह बजकर 25 मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया।

उन्होंने बताया कि अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।

भाषा सिम्मी गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments