भोपाल, एक मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को रसायन फैक्टरी में आग लगने से बड़ी मात्रा में ज्वलनशील तरल पदार्थ नष्ट हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
भोपाल नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी सौरभ पटेल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्टरी में दोपहर करीब डेढ़ बजे लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ। पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग को एक दर्जन दमकल गाड़ियों और पानी के टैंकरों की मदद से बुझाया गया।
पटेल ने बताया, ‘दो मंजिला इमारत में बोतलों में रखे पेंट थिनर जैसे सभी तरल पदार्थ आग में नष्ट हो गए।’
भाषा दिमो शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.