scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशनोएडा में एक निजी फैक्टरी में लगी आग, कोई हताहत नहीं

नोएडा में एक निजी फैक्टरी में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Text Size:

नोएडा (उप्र), 31 मई (भाषा) नोएडा में मंगलवार तड़के एक निजी फैक्टरी में आग लग गई। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-7 स्थित प्लास्टिक का सामान बनाने वाली फैक्टरी में तड़के करीब चार बजे आग लग गई।

दमकल सेवा के प्रमुख अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कहा, ‘‘आग तड़के करीब चार बजे लगी, जिसकी सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और करीब छह बजे आग पर काबू पा लिया गया।’’

सिंह के मुताबिक, फैक्टरी में प्लास्टिक का सामान होने की वजह से आग बढ़ गई थी। उन्होंने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है और फैक्टरी को पहुंचे नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

भाषा निहारिका पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments