scorecardresearch
Sunday, 13 July, 2025
होमदेशनोएडा में चार मंजिला इमारत में लगी आग, छत पर फंसे 100 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

नोएडा में चार मंजिला इमारत में लगी आग, छत पर फंसे 100 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

Text Size:

नोएडा (उत्तर प्रदेश), नौ जुलाई (भाषा) नोएडा में एक इमारत में रसोई गैस से रिसाव होने के कारण आग लग गई जिससे भवन की छत पर करीब 100 लोग फंस गए। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया और किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया, ‘‘मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे फेज-दो थाना क्षेत्र के नया गांव में चार मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद तत्काल अलग-अलग केंद्रों से दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।’’

उन्होंने बताया कि पहली से चौथी मंजिल पर रहने वाले लोग आग से बचने के लिए इमारत की छत पर चले गए जिनमें बच्चे और महिलाएं भी थीं और वे सभी मदद के लिए पुकारने लगे।

चौबे ने दावा किया, ‘‘पांच मिनट के भीतर पहुंची टीम ने छत पर फंसे करीब 100 लोगों को सकुशल निकाल लिया। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।’’

उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि रसोई गैस में रिसाव के कारण आग लगी।

भाषा सं खारी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments