scorecardresearch
Friday, 14 June, 2024
होमदेशओडिशा सरकार के दवा के एक गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

ओडिशा सरकार के दवा के एक गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Text Size:

भुवनेश्वर, 10 जुलाई (भाषा) मंचेश्वर इंडस्ट्रियल एस्टेट में ओडिशा राज्य चिकित्सकीय निगम (ओएसएमसी) के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये की दवाएं तथा चिकित्सकीय उपकरण जलकर राख हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रविवार देर रात हुई इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। आग शॉर्ट-सर्किट के कारण लगने की आशंका है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर खाते पर जानकारी दी, ‘‘ नौ जुलाई 2023 को देर रात मंचेश्वर मार्कफेड गोदाम संख्या-3 में आग लग गई। इस गोदाम में ओएसएमसीएल की कुछ आपूर्तियां (पीपीई किट, सैनिटाइज़र और खाली सिलेंडर) रखे थे। सभी चीजों का बीमा था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ पुलिस और दमकल सेवाओं की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया। कोई हताहत नहीं हुआ।’’

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की सात गाड़ियों और 50 से अधिक दमकल कर्मियों को मौके पर भेजा गया। आग को आसपास की इमारतों में फैलने से रोकने के लिए दमकल कर्मियों को इमारत तक पहुंचने के वास्ते दीवार तोड़नी पड़ी। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए रात भर मशक्कत की।

उन्होंने बताया कि इलाके में घना धुआं फैल गया। एक जोरदार धमाके से भी आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। विस्फोट गोदाम में रखे कई खाली गैस सिलेंडर के कारण हुआ। आज सुबह स्थिति पर काबू पा लिया गया।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments