नासिक, 22 मई (भाषा) महाराष्ट्र में नासिक जिले के मुंडेगांव में ‘जिंदल पॉली फिल्म्स लिमिटेड’ की एक सहायक इकाई में भीषण आग लग गई और उसे बुझाने का अभियान दूसरे दिन भी जारी है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इगतपुरी तालुका में नासिक-मुंबई राजमार्ग पर स्थित ‘जेपीएफएल प्राइवेट लिमिटेड’ के संयंत्र में मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे आग लग गई।
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग एक ‘शेड’ में लगी जहां कबाड़ सहित अन्य सामग्री रखी थी।
उन्होंने कहा कि आग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और आग पर काबू के लिए करीब 30 दमकल गाड़ियां लगी हुई हैं।
‘जिंदल पॉली फिल्म्स’ ने बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में बताया कि आग के कारण संयंत्र के एक हिस्से में उत्पादन प्रभावित हुआ है।
उसने बताया कि आग की वजह तथा उससे हुए नुकसान का बाद में पता लगाया जाएगा।
इसी संयंत्र में एक जनवरी, 2023 को भीषण आग लगी थी जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी थी।
भाषा राजकुमार अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.