मुंबई, पांच मई (भाषा) दक्षिण मुंबई के पेडर रोड इलाके में सोमवार सुबह कपड़ों के शोरूम में आग लग गई। निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सुबह करीब छह बजकर 38 मिनट पर छह मंजिला इमारत के पास स्थित इस शोरूम में आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
निकाय अधिकारी ने बताया कि आग शोरूम तक ही सीमित थी और परिसर धुएं से भर गया था।
उन्होंने बताया कि आग बुझाने के उपकरणों से लैस आठ वाहन और दमकल की अन्य गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। पुलिस, नगर निगम के अधिकारी तथा अन्य एजेंसियां भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
भाषा सुरभि यासिर
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.