scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशमुंबई में कार डीलर के कार्यालय में आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई में कार डीलर के कार्यालय में आग, कोई हताहत नहीं

Text Size:

मुंबई, 22 जनवरी (भाषा) मुंबई के कलिना इलाके में एक कार डीलर के कार्यालय में बुधवार सुबह आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि कलिना इलाके में सीएसटी रोड पर स्थित बीएमडब्ल्यू कार डीलर नवनीत मोटर्स के प्रथम तल पर सुबह सात बजकर 44 मिनट पर आग लग गई।

दमकल के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण वहां हर तरफ धुआं फैल गया, हालांकि आग सिर्फ कार्यालय में रखे सामान में लगी।

उन्होंने बताया कि दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।

अधिकारी ने बताया, ‘‘किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।’’

उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

भाषा खारी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments