scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशउत्तराखंड के रूद्रपुर में ब्रिटानिया बिस्कुट फैक्ट्री में लगी आग

उत्तराखंड के रूद्रपुर में ब्रिटानिया बिस्कुट फैक्ट्री में लगी आग

Text Size:

देहरादून, 28 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के रूद्रपुर सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में ब्रिटानिया कंपनी की बिस्कुट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी, जिससे कंपनी को बड़ा नुकसान हुआ है।

ऊधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) मंजूनाथ टीसी ने बताया कि शनिवार मध्यरात्रि के बाद लगी आग बुझाने के लिए दमकल की 15-20 गाड़ियों को भेजा गया।

उन्होंने कहा कि आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के समय फैक्ट्री में काम कर रहे सभी लोगों को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

उन्होंने कहा कि कंपनी की बिस्कुट निर्माण इकाई के दो-तीन एकड़ में बने गोदाम में रखे हजारों टन बिस्कुट जलकर खाक हो गए। घटना में गोदाम भी पूरी तरह जल गया है।

अधिकारी ने बताया कि कंपनी के बड़े पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग बुझाने की कार्रवाई में शामिल रहे जूनाथ टीसी ने कहा कि आग बहुत हद तक नियंत्रित कर ली गयी है।

उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है।

भाषा दीप्ति दीप्ति सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments