scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशओडिशा के बेरहामपुर जिले के एक अस्पताल में लगी आग, कोई हताहत नहीं

ओडिशा के बेरहामपुर जिले के एक अस्पताल में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Text Size:

बेरहामपुर (ओडिशा), 26 अगस्त (भाषा) ओडिशा के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में शुक्रवार को एक ऑपरेशन थियेटर में हुए शार्ट-सर्किट के कारण आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। चिकित्सा सुविधा परिसर में नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी इमारत की पांचवीं मंजिल से मरीजों और उनके तीमारदारों को तुरंत निकाल लिया गया।

एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कहा, “आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और हमें संदेह है कि आग यूरोलॉजी के ओटी-एक की छत में शॉट-सर्किट के कारण लगी है। हालांकि, कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है।”

अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य अबनी मिश्रा ने बताया कि अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी वार्ड से सबसे पहले धुआं निकलते देखा गया था।

मिश्रा ने कहा, “सभी मरीज और उनके परिचारक इमारत से सुरक्षित बाहर आ गए।”

अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 50 गाड़ियों को लगाया गया।

भाषा फाल्गुनी पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments