देवरिया/ गोरखपुर (उप्र) 10 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रामपुर कारखाना क्षेत्र की समाजवादी पार्टी (सपा) की पूर्व विधायक गजाला लारी और उनके पुत्र मंजर लारी समेत चार लोगों के खिलाफ जमीन और वाहन हड़पने तथा जान माल की धमकी देने समेत अन्य मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है । पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि अदालत के आदेश के बाद सलेमपुर कोतवाली में यह मामला दर्ज किया गया है।
सलेमपुर के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि अदालत के आदेश पर पुलिस ने पूर्व विधायक गजाला लारी और उनके बेटे मंजर लारी, अजय प्रताप सिंह और संदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शनिवार को सांसद-विधायक अदालत के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) ने सलेमपुर कोतवाली प्रभारी को इन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था ।
आरोप है कि पूर्व विधायक गजाला लारी ने अपने वाहन चालक की भूमि, ट्रैक्टर ट्राली तथा मारुति कार हड़प ली और अपने सहयोगियों के साथ उसकी हत्या करने की धमकी दी थी।
भाषा सं आनन्द रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
