scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअंत:वस्त्र के बारे में विवादित टिप्पणी करने के लिए श्वेता तिवारी पर प्राथमिकी दर्ज

अंत:वस्त्र के बारे में विवादित टिप्पणी करने के लिए श्वेता तिवारी पर प्राथमिकी दर्ज

Text Size:

भोपाल, 28 जनवरी (भाषा) अपने अंत:वस्त्र के बारे में टिप्पणी के दौरान कथित तौर पर भगवान का जिक्र करने के लिए टेलीविजन अदाकारा श्वेता तिवारी के खिलाफ यहां लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा पुलिस को इस विवादस्पद टिप्पणी की जांच करने और 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश देने के एक दिन बाद तिवारी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई।

श्यामला हिल्स पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, ‘‘भोपाल में दो दिन पहले विवादित बयान देने के मामले में श्वेता तिवारी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए भादंवि की धारा 295 (ए) के तहत शुक्रवार तड़के दो बजे श्यामला हिल्स पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।’’

उन्होंने कहा कि श्वेता के खिलाफ यह मामला भोपाल के निवासी सोनू प्रजापति की शिकायत पर की गई है। प्रजापति ने आरोप लगाया है कि श्वेता द्वारा भोपाल में एक कार्यक्रम दौरान की गई भगवान के बारे में की गई विवादित टिप्पणी से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘अब हम श्वेता को जल्द ही नोटिस जारी कर पुलिस थाने में बुलाएंगे। यह नोटिस हम डाक से भी भेज सकते हैं और एक पुलिस दल भेजकर भी।’’

संपर्क किये जाने पर सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली बिट्टू शर्मा ने श्वेता के खिलाफ मामला दर्ज करने की पुष्टि करते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘श्वेता की औपचारिक गिरफ्तारी की जाएगी और उसे पुलिस थाने से जमानत मिल जाएगी। लेकिन बाद में उसे अदालत से भी अपनी जमानत करवानी पड़ेगी।’’

श्वेता ने बुधवार को भोपाल में अपनी वेब सीरीज ‘‘शो स्टॉपर’’ के प्रमोशन के दौरान मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत करते हुए कहा था, ‘‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं।’’ इस दौरान वहां पर उनके सह कलाकार भी मौजूद थे। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और हिन्दू संगठनों ने उनके इस बयान पर आपत्ति उठाई।

इसके बाद मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बयान के बारे में पूछे जाने पर मिश्रा ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से कहा था, ‘‘मैंने इसे सुना है और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। मैंने भोपाल के पुलिस आयुक्त को इसकी जांच करने और 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। उसके बाद हम देखेंगे कि मामले में क्या कार्रवाई की जा सकती है।’’

भाषा रावत रावत यश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments