scorecardresearch
Thursday, 28 November, 2024
होमदेशमुख्यमंत्री आवास के पास धरना देने के मामले में दिग्विजय सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

मुख्यमंत्री आवास के पास धरना देने के मामले में दिग्विजय सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Text Size:

भोपाल, 22 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के खिलाफ शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास के पास धरना देने के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की।

श्यामला हिल्स पुलिस थाना प्रभारी तरुण भाटी ने शनिवार को बताया कि सिंह और करीब दो दर्जन अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज करके आगे जांच की जा रही है।

सिंह ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास के पास टेम और सुठालिया सिंचाई परियोजनाओं से प्रभावित लोगों की समस्याओं के मुद्दे पर धरना दिया था।

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव मनीष रस्तोगी द्वारा चौहान से रविवार को मिलने का आश्वासन दिए जाने के बाद राज्यसभा सदस्य सिंह ने करीब चार घंटे बाद धरना समाप्त किया था।

भाषा दिमो अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments