scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशअभिनेत्री पायल घोष द्वारा अनुराग कश्यप पर रेप का आरोप लगाने के बाद मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR

अभिनेत्री पायल घोष द्वारा अनुराग कश्यप पर रेप का आरोप लगाने के बाद मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR

अभिनेत्री ने अपनी शिकायत में कश्यप पर 2013 में वर्सोवा में यरी रोड स्थित एक स्थान पर उनके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है.

Text Size:

मुंबई: अभिनेत्री पायल घोष के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद मुम्बई पुलिस ने फिल्मकार अनुराग कश्यप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

कश्यप पहले ही इन आरापों को ‘निराधार’ बता चुके हैं.

अधिकारी ने बताया कि अभनित्री के अपने वकील नितिन सातपुते के साथ पुलिस से शिकायत करने के बाद वर्सोवा पुलिस थाने में मंगलवार देर रात प्राथमिकी दर्ज की गई.

अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (आई), 354, 341 और 342 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच जारी है.

उन्होंने बताया कि सात साल पुराने (2013 के) मामले में पूछताछ के लिए कश्यप को बुलाया जाएगा.

अभिनेत्री ने अपनी शिकायत में कश्यप पर 2013 में वर्सोवा में यरी रोड स्थित एक स्थान पर उनके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है.

अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री और उनके वकील सोमवार को ओशिवारा पुलिस थाने गए थे. वहां उन्हें वर्सोवा पुलिस थाना जाने को कहा गया क्योंकि घटना उसी न्यायिक क्षेत्र की है.

वे ओशिवारा पुलिस थाने इसलिए गए थे क्योंकि कश्यप का कार्यालय उस इलाके में है.

सातपुते ने मंगलवार रात ट्वीट किया, ‘अंतत: आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, गलत तरीके से रोकने…. और महिला का शील भंग करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई.’

अभिनेत्री ने शनिवार को ट्वीट कर कश्यप के खिलाफ उनके साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था.

वहीं, कश्यप ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इस उन्हें ‘खामोश’ करने का प्रयास करार दिया है.

कश्यप के वकील ने ट्वीट किया, ‘मेरे मुवक्किल अनुराग कश्यप, इन गलत आरोपों से बेहद दुखी हैं, ये पूरी तरह से झूठे, निंदनीय और गलत हैं.’


यह भी पढ़ें: कुल आयात में गिरावट के बीच चीन से भारत में अप्रैल से जुलाई के बीच पिछले साल की तुलना में 5% आयात बढ़ा


 

share & View comments