भोपाल, चार अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शनिवार को कहा कि छिंदवाड़ा में ‘‘मिलावटी’’ खांसी की दवा के सेवन के बाद ‘‘किडनी के काम करना बंद कर देने’’ के कारण जान गंवाने वाले बच्चों के परिवारों को मध्यप्रदेश सरकार को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करनी चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं छिंदवाड़ा से वर्तमान विधायक नाथ का यह बयान मुख्यमंत्री मोहन यादव नीत सरकार की ओर से 14 मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा के बाद आया है।
नाथ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जहरीला कफ सिरप पीने से अब तक छिंदवाड़ा में 10 बच्चों की मौत हो चुकी है। दुख की इस घड़ी में मेरी भावनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यह याद रखना होगा कि यह महज दुर्घटना नहीं, बल्कि मानव निर्मित त्रासदी है। मैं मध्यप्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि एक-एक मृत बच्चे के परिजनों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘जो बच्चे अभी भी अस्वस्थ हैं, उनके बारे में जानकारी मिल रही है कि उपचार का खर्च वे अपने पास से उठा रहे हैं और सरकार की ओर से कोई उचित सहायता नहीं मिली है। मध्यप्रदेश सरकार से आग्रह है कि सभी बीमार बच्चों के उपचार का पूरा ख़र्च सरकार उठाए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि प्रदेश में किस तरह की दवाओं की बिक्री हो रही है। नकली और जहरीली दवाओं के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाने की जरूरत है ताकि प्रदेश में इस तरह की त्रासदी दोबारा देखने को ना मिले।’’
भाषा दिमो खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.