नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 के लिए वास्तव में भविष्य का बजट पेश किया है, जिसमें हर क्षेत्र पर ‘‘बहुत जोर’’ दिया गया है।
सीतारमण ने 39.45 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जिसमें अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों को महामारी से उत्पन्न हालात से उबारने के मद्देनजर राजमार्गों और किफायती आवासों के निर्माण पर अधिक जोर दिया गया है।
उन्होंने कहा, ”यह वास्तव में एक ऐतिहासिक क्षण था! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी नेतृत्व में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वास्तव में भविष्य का बजट पेश किया, जिसमें हर क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया गया है।”
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.