scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशफिल्मकार-कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को पड़ा दिल का दौरा, एंजियोग्राफी हुई

फिल्मकार-कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को पड़ा दिल का दौरा, एंजियोग्राफी हुई

फिल्मकार-कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि 46 वर्षीय निर्देशक कोकिलाबेन अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती हैं.

Text Size:

मुम्बई: फिल्मकार-कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि 46 वर्षीय निर्देशक कोकिलाबेन अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती हैं.

सूत्रों ने कहा, ‘उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उनके हृदय में रूकावट है. फिलहाल डॉक्टरों ने एंजियोग्राफी की है और वह आईसीयू में हैं.’

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि ‘रेस 3 ’ के निर्देशक को आज दोपहर भर्ती कराया गया.

सूत्रों ने कहा, ‘उनकी स्थिति स्थिर है और वह (डॉक्टरों की) निगरानी में हैं.’

डिसूजा बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफरों में एक हैं. वह ‘तुम बिन’, ‘कांटे’, ‘रॉक ऑन’ और ‘ये जवानी है दिवानी’ जैसी फिल्मों के लिए काम कर चुके हैं.

बतौर निर्देशक उन्होंने ‘एफ.ए.एल.टी.यू’, ‘एबीसीडी’, ‘ए फ्लाईंग जट’, ‘रेस थ्री’ और हाल ही में ‘स्ट्रीट डांसर’ का निर्देशन किया है.

share & View comments