scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशफिल्म मेकर अनुभव सिन्हा ने कहा, बीजेपी का बिहार रैप प्रवासियों पर बनाए उनके गीत की 'खुल्लम खुल्ला नकल'

फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा ने कहा, बीजेपी का बिहार रैप प्रवासियों पर बनाए उनके गीत की ‘खुल्लम खुल्ला नकल’

सिन्हा ने बीजेपी के खिलाफ अपने आरोप बृहस्पतिवार को एक ट्विटर पोस्ट में लगाए, जहां उन्होंने कहा, ‘इसे कोर्ट में ले जाना मेरे साधनों और शक्तियों के बाहर है’.

Text Size:

नई दिल्ली: फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा ने बिहार बीजेपी द्वारा जारी एक प्रचार गीत को, अपने एक भोजपुरी रैप नंबर ‘बम्बई में का बा’ (मुम्बई में क्या है?)’ की, ‘बेशर्मी से की गई खुली नक़ल’ क़रार दिया है. उनके गीत में प्रवासी मज़दूरों की दुर्दशा दिखाने की कोशिश की गई है, जो रोज़गार की तलाश में अपने घरों को छोड़कर, बड़े शहरों को चले जाते हैं.

सिन्हा के गीत में, जो पिछले महीने रिलीज़ हुआ था, एक्टर मनोज बाजपेयी नज़र आते हैं, और उसमें संदेश दिया गया है, कि अपने गृह राज्यों में अवसर न होने की वजह से ही, बिहार के लोग अकसर मुश्किल हालात में, मजबूरन मुम्बई में काम तलाशते हैं. सिन्हा और बाजपेयी दोनों की जड़ें बिहार में हैं.

बीजेपी के बिहार गीत का शीर्षक है ‘बिहार में ई बा’ (ये है बिहार में), और उसमें राज्य के हेल्थकेयर व शिक्षा के ढांचे, लॉकडाउन के बाद मुहैया कराई गईं ऋण सुविधाओं, और बिहार में एनडीए सरकार द्वारा उठाए गए अन्य क़दमों पर रोशनी डाली गई है.

सिन्हा ने अपने आरोप बृहस्पतिवार को एक ट्विटर पोस्ट में लगाए, जहां उन्होंने कहा, ‘इसे कोर्ट में ले जाना मेरे साधनों और शक्तियों के बाहर है’.

उन्होंने आगे कहा,‘मैं इसे कहे बिना नहीं रह सकता. अगर मैं ये नहीं कहूंगा तो मुझे ख़ुद से परेशानी रहेगी. मेरे दोस्त मुझसे चुप रहने के लिए कह रहे हैं, और मैं उन्हें भी चाहता हूं. लेकिन…बीजेपी ने बिहार चुनावों के लिए एक प्रचार गीत जारी किया है. ये गीत एक और गीत ‘बम्बई में का बा’ (मुम्बई में क्या है?)’ की, ‘बेशर्मी से की गई खुली नक़ल’ है, जिसे मैंने छह हफ्ते पहले रिलीज़ किया था. एक ऐसा गीत, जिसका 100 प्रतिशत कॉपीराइट मेरे पास है.

उन्होंने कहा कि किसी ने कभी उनकी ‘अनुमति के लिए उनसे संपर्क नहीं किया’.

उन्होंने ये भी कहा, ‘एक आदर्श स्थिति में इसमें पैसा ख़र्च होता है, जो वो आसानी से वहन कर सकते हैं. कोई वजह ज़रूर होगी, जो उन्होंने ऐसा नहीं किया. मैंने ये मानकर ख़ुश हूं कि ये वरिष्ठ सदस्यों से चूक हुई है, और मैं इसे यहीं पर छोड़कर ख़ुश हूं’.

‘सिर्फ विपक्ष को जवाब दे रहे हैं’

टिप्पणी के लिए संपर्क करने पर, बिहार बीजेपी महासचिव देवेश कुमार ने कहा कि वो ‘इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे…जब तक इस मामले के तथ्य न जुटा लें’.

एक बीजेपी नेता नीलकंठ बख़्शी ने कहा कि उन्होंने गीत की नक़ल नहीं की थी. उन्होंने आगे कहा, ‘ अनुभव सिन्हा का गीत दरअस्ल बिहार में विपक्ष ने नक़ल किया था, जिसमें एक महिला आवाज़ गाती है ‘बिहार में का बा’, जिसे मीडिया ने इस्तेमाल किया, और हम इसकी निंदा करते हैं’.

उन्होंने कहा, ‘हम बस विपक्ष को उन्हीं की भाषा में जवाब दे रहे हैं. जहां तक बिहार प्रचार का सवाल है, (बीजेपी सदस्य और पूर्व भोजपुरी एक्टर) मनोज तिवारी कल (शुक्रवार) एक गीत रिलीज़ करेंगे, जो चुनावों में इस्तेमाल किया जाएगा’.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: मनोज बाजपेयी के प्रवासी संकट पर बनाए गाने का बीजेपी ने उसी अंदाज में दिया जवाब, कहा- ‘बिहार में ई बा’


 

share & View comments