कोलकाता, 10 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल में शूटिंग के बढ़ते अवसरों का पता लगाने के लिए फिल्म उद्योग का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में कई परियोजनाएं आकार ले रही हैं।
वह टेलीविजन धारावाहिकों के कलाकारों को सम्मानित करने के लिए यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित टेली अकादमी पुरस्कार को समारोह को संबोधित कर रही थीं।
बनर्जी ने कहा कि दक्षिण 24 परगना जिले के बरुईपुर में राज्य द्वारा संचालित अकादमी कार्यक्रमों निर्माताओं के लिए एक महत्वपूर्ण गंतव्य होगी।
उन्होंने कहा कि कोलकाता में मिलन मेला परिसर (एक स्थायी मेला मैदान) का नवीनीकरण जल्द ही पूरा किया जाएगा जिससे मनोरंजन उद्योग को विभिन्न तरीकों से मदद मिलेगी।
बनर्जी ने कहा कि बरुईपुर में 10 एकड़ भूमि पर बनी टेली अकादमी तक जाने में फ्लाईओवर के पूरा होने के बाद अधिक आसानी होगी।
मुख्यमंत्री ने बरुईपुर के प्रशासनिक खंड का कार्यक्रम के दौरान रिमोट कंट्रोल से उद्घाटन किया ।
भाषा रंजन नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.