scorecardresearch
Monday, 14 July, 2025
होमदेशहरियाणा के पिंजौर और गुरुग्राम में बनेगी फिल्म सिटी: मुख्यमंत्री सैनी

हरियाणा के पिंजौर और गुरुग्राम में बनेगी फिल्म सिटी: मुख्यमंत्री सैनी

Text Size:

चंडीगढ़, 19 मई (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को कहा कि गुरुग्राम और पंचकूला जिले के पिंजौर में फिल्म सिटी बनाई जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने दो चरणों में राज्य में फिल्म सिटी बनाने का फैसला किया है।

पहले चरण में पिंजौर में 100 एकड़ जमीन पर फिल्म सिटी बनाई जा रही है, जिसके लिए जमीन चिह्नित की जा चुकी है और सलाहकार एजेंसी नियुक्त करने की प्रक्रिया जारी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे चरण में गुरुग्राम में फिल्म सिटी बनाई जाएगी जहां जमीन चिह्नित करने की प्रक्रिया जारी है।

इसके अलावा, दूरदर्शन पर हर हफ्ते हरियाणवी फिल्मों का प्रसारण शुरू करने के लिए प्रसार भारती के साथ चर्चा की जा रही है।

उन्होंने बताया कि ‘दादा लखमी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स (एसयूपीवीए)’ को हरियाणा के हर विश्वविद्यालय में फिल्म निर्माण पाठ्यक्रम शुरू करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

सैनी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि इसके अलावा, शिक्षा विभाग के सहयोग से एसयूपीवीए हर स्कूल में थिएटर शिक्षा शुरू करने की दिशा में भी काम करेगा।

भाषा खारी संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments