scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमदेशकांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा- जब देश भावुक हुआ, फाइलें गायब हुईं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा- जब देश भावुक हुआ, फाइलें गायब हुईं

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा जब जब देश भावुक हुआ, फ़ाइलें ग़ायब हुईं. माल्या हो या राफ़ेल, मोदी या चोक्सी... गुमशुदा लिस्ट में लेटेस्ट हैं चीनी अतिक्रमण वाले दस्तावेज़. ये संयोग नहीं, मोदी सरकार का लोकतंत्र-विरोधी प्रयोग है.

Text Size:

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कटाक्ष किया किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा जब जब देश भावुक हुआ, फ़ाइलें ग़ायब हुईं. माल्या हो या राफ़ेल, मोदी या चोक्सी… गुमशुदा लिस्ट में लेटेस्ट हैं चीनी अतिक्रमण वाले दस्तावेज़. ये संयोग नहीं, मोदी सरकार का लोकतंत्र-विरोधी प्रयोग है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की 78वीं वर्षगांठ पर कहा कि अब महात्मा गांधी के नारे ‘करो या मरो’ को ‘अन्याय के खिलाफ लड़ो, डरो मत’ के रूप में नए मायने देने होंगे.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारत छोड़ो आंदोलन की 78वीं वर्षगांठ पर गांधीजी के ‘करो या मरो’ के नारे को नए मायने देने होंगे. अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ो, डरो मत.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

राहुल ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की तस्‍वीर भी शेयर की जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.

महात्मा गांधी ने आठ अगस्त 1942 को उन्होंने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की शुरुआत की थी.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments