scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशमेघालय के एक गांव में सीमा पार से घुसकर लूटपाट करने में शामिल पांचवां बांग्लादेशी गिरफ्तार

मेघालय के एक गांव में सीमा पार से घुसकर लूटपाट करने में शामिल पांचवां बांग्लादेशी गिरफ्तार

Text Size:

शिलांग, 10 अगस्त (भाषा) मेघालय के दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स जिले में सुरक्षा बलों ने सीमा से लगे एक गांव में घुसकर लूटपाट करने वाले एक हथियारबंद गिरोह में कथित रूप से शामिल पांचवें बांग्लादेशी नागरिक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी आठ-नौ हथियारबंद लोगों के गिरोह का हिस्सा था, जो सात अगस्त की मध्यरात्रि के आसपास रोंगडांगई गांव में घुस आए।

उन्होंने बताया कि गिरोह ने एक स्थानीय दुकानदार पर हमला किया और नकदी तथा कीमती सामान लूटकर वापस सीमा की ओर भाग गए।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर उनमें से चार को पकड़ लिया।

पुलिस अधीक्षक बी. जिरवा ने बताया कि पांचवें संदिग्ध को शनिवार रात चिबाक वन क्षेत्र में मेघालय पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान पकड़ा गया।

गिरोह का सरगना बांग्लादेश पुलिस का एक कांस्टेबल है जो ग्रामीणों और बीएसएफ कर्मियों के साथ टकराव के दौरान घायल हो गया और वर्तमान में उसका इलाज चल रहा है।

भाषा

शुभम संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments