scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशFIFA विश्वकप में हार के बाद पेरिस सहित फ्रांस के कई शहरों में भड़की हिंसा, पुलिस और लोगों के बीच भिड़ंत

FIFA विश्वकप में हार के बाद पेरिस सहित फ्रांस के कई शहरों में भड़की हिंसा, पुलिस और लोगों के बीच भिड़ंत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पेरिस और अन्य शहरों में बड़ी संख्या में फुटबॉल प्रशंसक मैच देखने के लिए रेस्तरां और बार में इकट्ठा हुए थे लेकिन फ्रांस की हार के बाद वो सड़क पर उतर गए और उपद्रव मचाना शुरू कर दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में अर्जेंटीना के हाथों फ्रांस की हार के बाद पेरिस और कई अन्य शहरों में दंगा भड़क गया. राजधानी पेरिस में फुटबॉल प्रशंसक सड़क पर उतर गए और उपद्रव मचाना शुरू कर दिया. उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले तक चलाने पड़े.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पेरिस और अन्य शहरों में बड़ी संख्या में फुटबॉल प्रशंसक मैच देखने के लिए रेस्तरां और बार में इकट्ठा हुए थे लेकिन फ्रांस की हार के बाद वो सड़क पर उतर गए और उपद्रव मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद दंगा रोधी पुलिस को बुलाया गया जिसके कारण हिंसा और बढ़ गई. पुलिस को हिंसा पर काबू पाने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल करना पड़ा. पुलिस कई उपद्रवियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर कई वीडियो है जिसमें देखा जा सकता है कि उपद्रवी तोड़फोड़ मचा रहे हैं. उपद्रवी सड़क के किनारे की चीजों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. कई वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि लोग पटाखे और पत्थर के साथ पुलिसकर्मियों पर हमला कर रहे हैं.

पेरिस के अलावा ल्योन और नीस शहर में भी उपद्रव हुआ. ल्योन में भी पुलिस ने उपद्रव पर काबू पाने के लिए पानी के बौछार का इस्तेमाल किया और आंसू गैस के गोले छोड़े.

अर्जेंटीना के हाथों हार 

कतर में हुए फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में फ्रांस को अर्जेंटीना के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. रोमांचक मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हरा दिया. दोनों टीमें 3-3 गोल के साथ बराबरी पर रहीं, जिसके कारण पेनल्टी शूटआउट से विजेता का फैसला हुआ. फ्रांस की टीम अपने पेनेल्टी शूट में 2 ही गोल कर पाई जबकि अर्जेंटीना ने चारों पेनल्टी शूट को गोल में तब्दील कर दिया.

केरल से भी हिंसा की खबर

फ्रांस की हार के बाद केरल से भी हिंसा की खबर आ रही है. केरल की कई हिस्सों में छिटपुट घटना हुई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केरल के तटीय इलाकों में दोनों टीमों के प्रशंसकों के बीच मारपीट की घटना हुई. इसमें पुलिस ने कुछ लोगों के हिरासत में भी लिया है.


यह भी पढ़ें: श्रद्धा हत्याकांड के बाद सामने आने वाली वो 12 ‘नृशंस’ हत्याएं जो खबरों में रहीं


share & View comments