नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में अर्जेंटीना के हाथों फ्रांस की हार के बाद पेरिस और कई अन्य शहरों में दंगा भड़क गया. राजधानी पेरिस में फुटबॉल प्रशंसक सड़क पर उतर गए और उपद्रव मचाना शुरू कर दिया. उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले तक चलाने पड़े.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पेरिस और अन्य शहरों में बड़ी संख्या में फुटबॉल प्रशंसक मैच देखने के लिए रेस्तरां और बार में इकट्ठा हुए थे लेकिन फ्रांस की हार के बाद वो सड़क पर उतर गए और उपद्रव मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद दंगा रोधी पुलिस को बुलाया गया जिसके कारण हिंसा और बढ़ गई. पुलिस को हिंसा पर काबू पाने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल करना पड़ा. पुलिस कई उपद्रवियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर कई वीडियो है जिसमें देखा जा सकता है कि उपद्रवी तोड़फोड़ मचा रहे हैं. उपद्रवी सड़क के किनारे की चीजों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. कई वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि लोग पटाखे और पत्थर के साथ पुलिसकर्मियों पर हमला कर रहे हैं.
Riots breakout in Paris & other cities after Argentina beat France in World Cup 2022.
Protesters attack cops with fireworks & stones & also set dustbin on fire .
As per police 115 has been arrested in Paris. pic.twitter.com/x1RJrF6cEm
— AmreekS (@amreekspeaks) December 19, 2022
पेरिस के अलावा ल्योन और नीस शहर में भी उपद्रव हुआ. ल्योन में भी पुलिस ने उपद्रव पर काबू पाने के लिए पानी के बौछार का इस्तेमाल किया और आंसू गैस के गोले छोड़े.
Argentina beat France
Outcome irrelevant
It was inevitable that ethnic minority gangs would riot
Bordeaux, Nice, Grenoble, Paris, Lyon
Where a BAME gang attacked a car driven by a woman.Reality of mass immigration, Islamisation & population replacement, is insecurity, violence. pic.twitter.com/CBVKXd7rZW
— Edward Hobden (@EdwardHobden) December 18, 2022
अर्जेंटीना के हाथों हार
कतर में हुए फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में फ्रांस को अर्जेंटीना के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. रोमांचक मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हरा दिया. दोनों टीमें 3-3 गोल के साथ बराबरी पर रहीं, जिसके कारण पेनल्टी शूटआउट से विजेता का फैसला हुआ. फ्रांस की टीम अपने पेनेल्टी शूट में 2 ही गोल कर पाई जबकि अर्जेंटीना ने चारों पेनल्टी शूट को गोल में तब्दील कर दिया.
Argentina star Lionel Messi vowed Sunday to continue playing for his country despite finally realising his lifetime ambition of winning the World Cup, reports AFP News Agency
(Pics: FIFA World Cup's Twitter Handle) pic.twitter.com/nbDXOWOraa
— ANI (@ANI) December 18, 2022
केरल से भी हिंसा की खबर
फ्रांस की हार के बाद केरल से भी हिंसा की खबर आ रही है. केरल की कई हिस्सों में छिटपुट घटना हुई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केरल के तटीय इलाकों में दोनों टीमों के प्रशंसकों के बीच मारपीट की घटना हुई. इसमें पुलिस ने कुछ लोगों के हिरासत में भी लिया है.
यह भी पढ़ें: श्रद्धा हत्याकांड के बाद सामने आने वाली वो 12 ‘नृशंस’ हत्याएं जो खबरों में रहीं