कोलकाता, छह अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के संतोषपुर रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार शाम भीषण आग लग गई। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक आग के कारण रेलवे प्रशासन को पूर्वी रेलवे के बजबज-सियालदाह खंड पर ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर शाम साढ़े पांच बजे के करीब आग लगी, उस समय स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों की काफी भीड़ थी। आग के कारण किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
अधिकारी ने बताया कि आग में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कई छोटी दुकानें जलकर खाक हो गईं।
पूर्वी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘आग कैसे लगी इसकी जानकारी हमें नहीं है। हमने सियालदाह-बजबज सेक्शन पर दोनों तरफ से ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी। ’’
भाषा रवि कांत पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
