चंदौली (उप्र), 14 सितंबर (भाषा) चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र में रविवार शाम दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने यहां बताया कि नौगढ़ थाना क्षेत्र में नौगढ़-मधुपुर मार्ग पर बटौवा गांव के पास रविवार शाम करीब पांच बजे दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई जिससे प्यारे लाल चौहान (35) और मुंशी उर्फ बंशी (24) की मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि इस घटना में प्रदीप यादव (22) भी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया तथा उसे नाजुक हालत में वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नेमेन्द्र रावत ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये। उन्होंने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
भाषा सं. सलीम राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.