scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशमहिला चिकित्सक की हत्या का मामला: बंगाली फिल्म कलाकारों ने न्याय की मांग की

महिला चिकित्सक की हत्या का मामला: बंगाली फिल्म कलाकारों ने न्याय की मांग की

Text Size:

कोलकाता, 10 अगस्त (भाषा) बंगाली फिल्मों के निर्देशकों एवं अभिनेताओं समेत कई कलाकारों ने यहां एक सरकारी अस्पताल में एक महिला परास्नातक प्रशिक्षु चिकित्सक के यौन उत्पीड़न एवं हत्या के मामले को झकझोर देने वाली घटना बताया और पीड़िता के लिए न्याय की मांग की।

निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी ने मदद न कर पाने के लिए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के माध्यम से एक बंगाली कविता की पंक्तियां उद्धृत करते हुए खेद व्यक्त किया।

उन्होंने लिखा, ‘‘मेरा शहर शर्मिंदा है (जो हुआ उसके लिए)। बेटी, कृपया हमें माफ कर दो।’’

अभिनेत्री रूपंजना मित्रा ने ‘एक्स’ पर एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ‘‘आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज। हम महिला के लिए न्याय चाहते हैं।’’

अभिनेत्री ऋद्धि सेन ने भी न्याय की मांग करते हुए कहा, ‘‘न्याय के लिए यह इंतजार अंतहीन न हो जाए। न्याय शीघ्र, त्वरित और निष्पक्ष हो। इस सामाजिक बीमारी का अंत होना चाहिए, जो खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है।’’

निर्देशक अनिंदिता सर्बाधिकारी ने एक चिकित्सक की पोस्ट साझा की, जिसमें इस तरह के जघन्य कृत्यों को रोकने का आह्वान किया गया और दोषियों के लिए सख्त सजा की मांग की गई।

सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला परास्नातक प्रशिक्षु (पीजीटी) चिकित्सक की हत्या में कथित संलिप्तता के लिए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अस्पताल के संगोष्ठी कक्ष में शुक्रवार को ड्यूटी पर तैनात पीजीटी चिकित्सक का शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया गया था। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला चिकित्सक की हत्या से पहले उसका यौन उत्पीड़न किए जाने की पुष्टि हुई है।

भाषा सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments