scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशदादा बनकर प्रफुल्लित महसूस कर रहा हूं : तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी

दादा बनकर प्रफुल्लित महसूस कर रहा हूं : तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी

Text Size:

हैदराबाद, 20 जून (भाषा) मेगास्टार चिरंजीवी ने मंगलवार को उनके पुत्र राम चरण के पिता बनने पर खुशी जताते हुए इस लम्हे को विशेष अनुभव बताया है।

चिरंजीवी के पुत्र और सुपरहिट फिल्म ‘आरआरआर’ के अभिनेता राम चरण पिता बन गये हैं। उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी ने अपनी पहली संतान के रूप में एक बेटी को जन्म दिया। मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं। यह जानकारी उस अस्पताल ने दी जहां कामिनेनी भर्ती हैं।

चिरंजीवी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”आज देर रात एक बज कर करीब 49 मिनट पर, राम चरण की पत्नी उपासना ने एक बेटी को जन्म दिया। हमारा परिवार बहुत खुश है। हम कई वर्षों से चाह रहे थे कि ये दोनों अभिभावक बनें और हमारा परिवार आगे बढ़े। भगवान की कृपा और दुआओं से यह सच हो गया।”

उन्होंने कहा,” हम मंगलवार को बेटी का जन्म होना विशेष मान रहे हैं। मंगलवार का दिन भगवान आंजनेय (हनुमान) की पूजा के लिए मांगलिक दिन है।”

इससे पहले उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”राजकुमारी का स्वागत है। आपके आगमन पर लाखों लोगों के बड़े परिवार के बीच खुशी का माहौल है और आपके जन्म पर आपके माता-पिता और दादा-दादी बहुत खुश हैं। हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।”

इस दौरान चिरंजीवी और राम चरण के प्रशंसकों ने बेटी के जन्म पर जश्न मनाया। कुछ जगहों पर उन्होंने प्रार्थना की और पटाखे फोड़े।

भाषा अभिषेक

मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments