ठाणे, 25 अप्रैल (भाषा) नवी मुंबई के एक बिल्डर ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। बिल्डर के बेटे पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह से जुड़े होने का आरोप है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि गुरू चिचकर ने तड़के अपने आवास पर लाइसेंसी आग्नेयास्त्र से खुद को गोली मार ली।
अधिकारी ने कहा, ‘वह नवीन चिचकर के पिता हैं, जिसकी तलाश स्वापक नियंत्रण ब्यूरो कर रही है…।’’ आरोप है कि नवीन चिचकर का तस्करी गिरोह कई देशों में सक्रिय है और माना जाता है कि वह विदेश में छिपा हुआ है।
उन्होंने कहा कि जिस कमरे में गुरु चिचकर ने खुद को गोली मारी थी, वहां से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है तथा उसकी सामग्री का विश्लेषण किया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया, ‘जांच के तहत, इस्तेमाल किया गया हथियार और एक कंप्यूटर चिचकर के घर से जब्त कर लिया गया है।’
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.