scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशफैशन विशेषज्ञ विनीत कुमार का निधन

फैशन विशेषज्ञ विनीत कुमार का निधन

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) के साथ काम कर चुके फैशन विशेषज्ञ विनीत कुमार का 37 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

नोएडा में रहने वाले कुमार पिछले कई वर्षों से राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित कई फैशन कार्यक्रमों में एक जाना-पहचाना चेहरा थे।

एफडीसीआई के अध्यक्ष सुनील सेठी ने कुमार के निधन की खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि कुमार को हाल ही में पता चला था कि उन्हें दिल की बीमारी है और मंगलवार को सर्जरी के दौरान उनका निधन हो गया।

सेठी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “अभी उनकी उम्र इस दुनिया को छोड़ने के लिहाज से बहुत कम थी। यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। वह एफडीसीआई परिवार का अभिन्न अंग थे। ऐसे लोगों से मिलना बहुत दुर्लभ है जो ईमानदार, मिलनसार और अपने काम में श्रेष्ठ होते हैं।”

एफडीसीआई ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर कुमार को याद किया।

एफडीसीआई ने कहा, “हमें बेहद दुख के साथ अपने प्रिय सहयोगी और मित्र विनीत कुमार के निधन की सूचना देनी पड़ रही है। विनीत के निधन से हमारे लिए एक बड़ा शून्य पैछा हो गया है क्योंकि वह हमारी टीम का अभिन्न अंग थे। उनकी बहुत याद आएगी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।”

कुमार के परिवार में उनकी पत्नी हैं।

भाषा जितेंद्र वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments