scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमदेशश्रीनगर हमले को फारूक अब्दुल्ला ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा- सरकार दिल जीते तो नहीं होगा यह सब

श्रीनगर हमले को फारूक अब्दुल्ला ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा- सरकार दिल जीते तो नहीं होगा यह सब

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों को 'अपना अहंकार छोड़कर' वार्ता के लिए आगे आना चाहिए.

Text Size:

नई दिल्ली: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को श्रीनगर में हुए हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत पर शोक जताया. उन्होंने साथ ही सरकार से कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में शांति का रास्ता तलाश करने के लिए पाकिस्तान से बातचीत करे.

उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों को ‘अपना अहंकार छोड़कर’ वार्ता के लिए आगे आना चाहिए. अब्दुल्ला ने घाटी में आतंकवाद के खात्मे के लिए केंद्र से जम्मू-कश्मीर के लोगों का दिल जीतने की भी अपील की.

अब्दुल्ला ने एक किताब के विमोचन कार्यक्रम से इतर संवाददताओं से बातचीत में हमले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोके जाने की जरूरत है.

आतंकवादियों ने संसद पर हुए हमले की 20वीं बरसी पर सोमवार को श्रीनगर के बाहरी हिस्से में जम्मू-कश्मीर पुलिस की बस पर गोलीबारी की, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए.

उन्होंने कहा, ‘मैं कहता रहूंगा कि भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत करनी चाहिए, चाहे आप (मेरी) कितनी भी आलोचना करें. देवेगौड़ा ने भी कोशिश की थी (जब वह प्रधानमंत्री थे). अटल बिहारी वाजपेयी ने भी कोशिश की थी….’


यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर में पुलिस बस पर आतंकवादियों ने की फायरिंग, 2 पुलिसकर्मियों की मौत, 14 घायल


share & View comments