scorecardresearch
Friday, 23 January, 2026
होमदेशपंजाब के किसानों ने प्रदर्शन खत्म किया, मंत्री धालीवाल ने कहा- मांगों पर सहमति बनी

पंजाब के किसानों ने प्रदर्शन खत्म किया, मंत्री धालीवाल ने कहा- मांगों पर सहमति बनी

Text Size:

चंडीगढ़, 24 नवंबर (भाषा) किसानों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे भारती किसान यूनियन (एकता सिद्धूपुर) के प्रमुख जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बृहस्पतिवार को पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के यह कहने के बाद अनशन खत्म कर दिया कि लंबी बैठकों के बाद विभिन्न मांगों को लेकर सहमति बन गई है।

धालीवाल ने फरीदकोट में धरना स्थल पर डल्लेवाल को जूस पिलाया, जिसके साथ ही उन्होंने अपना अनशन खत्म कर दिया।

बाद में डल्लेवाल ने संवाददाताओं से कहा कि पंजाब के छह क्षेत्रों में जारी किसानों के विरोध प्रदर्शन को तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया जाएगा।

कृषि मंत्री ने कहा, “हमने आज (बृहस्पतिवार) लंबी बैठक की। खुशी की बात है कि हम आम सहमति पर पहुंच गए हैं।”

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments