पुणे/मुंबई, 23 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के सोलापुर में अल्ताफ मुल्ला के लिए जुलाई में उनके खेत से तीन टन ‘भगवा’ अनार चोरी हो जाना सिर्फ फसल का नुकसान ही नहीं था, बल्कि यह उनके परिवार की बचत और इस कीमती फल को उगाने में की गई मेहनत का नुकसान भी था।
पुणे जिले के शिरुर और सोलापुर के संगोला में किसानों ने लाखों रुपये के इस कीमती फल की चोरी की शिकायत की है। इस क्षेत्र में अब चोर अनार की फसलों को निशाना बना रहे हैं।
महाराष्ट्र के सोलापुर, नासिक, सांगली, अहमदनगर, पुणे और सतारा में किसानों की अनार की फसल की चोरी की बड़ी घटनाएं सामने आई हैं।
संगोला में 39 साल के मुल्ला ने बताया कि जुलाई की एक सुबह जब वह उठे तो उन्हें बड़ा झटका लगा, जब उन्होंने देखा कि उनके बगीचे से चार लाख रुपये कीमत के अनार गायब हैं जो बाजार में बेचे जाने के लिए तैयार थे।
मुल्ला ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भगवा किस्म के तीन टन अनार, कटाई के लिए तैयार थे। लेकिन, उससे पहले ही उन्हें बागों से तोड़कर चुरा लिया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना से उन्हें गहरा झटका लगा है, क्योंकि लगभग चार लाख रुपये की पूरी फसल बाजार में बिकने के लिए तैयार थी। जब गुर्दे में पथरी की मेरी सर्जरी हो रही थी, तब मेरी पत्नी और बच्चों ने मुश्किल समय में इसकी खेती की। ’’
शिरूर तहसील के शिंदोडी गांव के किसान शाहजी वालुंज की भी ऐसी ही कहानी है।
वालुंज ने कहा, ‘‘ मैंने 2.5 एकड़ में अनार की खेती की थी। फसल कटाई के लिए तैयार थी और उसे बाजार में एक व्यापारी को 100 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचा जाना था। लेकिन दो जुलाई की सुबह मुझे पता चला कि लगभग 4,500 किलोग्राम अनार अज्ञात लोगों ने पेड़ों से चुरा लिए। चुराए गए अनारों की कीमत 4.5 लाख रुपये थी।’’
वालुंज ने बताया कि बाद में उन्होंने शिरूर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया।
किसान ने कहा, ‘‘अभी तक जांच में कोई प्रगति नहीं हुई है। तेंदुओं के हमलों से पहले से ही डरे हुए इलाके के किसानों को अब ऐसे चोरों पर नजर रखने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है जो घात लगाए बैठे हैं।’’
पचास वर्षीय किसान ने बताया कि चोरी से पहले उन्होंने लगभग 250 पेड़ों की उपज झारखंड के एक व्यापारी को बेची थी और अब वे घाटे में हैं।
वालुंज ने बताया कि उन्हें सरकार से कोई मुआवजा नहीं मिला है।
शिरूर पुलिस के अनुसार वालुंज ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके तीन एकड़ के बगीचे से 4,500 किलोग्राम अनार चोरी हो गया।
भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
