scorecardresearch
Thursday, 13 June, 2024
होमदेश‘दिल्ली चलो’ विरोध अभियान के 100 दिन पूरे होने पर शंभू, खनौरी सीमा पर इकट्ठा हुए किसान

‘दिल्ली चलो’ विरोध अभियान के 100 दिन पूरे होने पर शंभू, खनौरी सीमा पर इकट्ठा हुए किसान

Text Size:

अंबाला, 22 मई (भाषा) केंद्र पर अपनी मांगों को मनवाने का दबाव डालने के लिए अपने विरोध प्रदर्शन के 100 दिन पूरे होने पर बुधवार को किसान बड़ी संख्या में शंभू और अन्य सीमा स्थलों पर एकत्र हुए।

किसानों की मांगों में फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी भी शामिल है।

प्रदर्शनकारी किसान 13 फरवरी से शंभू और खनौरी सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं। उस दिन उनके ‘दिल्ली चलो’ मार्च को सुरक्षाबलों ने रोक दिया था।

किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि इस मौके पर किसान शंभू, खनौर और डबावली सीमा स्थलों पर एकत्र हुए।

भाषा राजकुमार जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments