scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशमुजफ्फरनगर में किसान की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरनगर में किसान की गोली मारकर हत्या

Text Size:

मुजफ्फरनगर (उप्र), 19 मई (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के बुढाना क्षेत्र में सोमवार शाम अज्ञात हमलावरों ने 55 वर्षीय एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि किसान रविंदर सोमवार शाम टांडा माजरा गांव के पास अपने खेतों में काम कर रहे थे तभी दो अज्ञात हथियार बंद लोगों ने उन्हें गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश की वजह से हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है।

भाषा सं सलीम खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments