लातूर, 16 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले में पारिवारिक विवाद के चलते 50 वर्षीय किसान ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि औसा तहसील के भुसानी गांव निवासी खांडू देवकाटे का शव शुक्रवार सुबह उनके घर में लटका हुआ पाया गया था।
पुलिस ने दावा किया कि देवकाटे ने परिवार के सदस्यों के साथ झगड़ा होने के बाद आत्महत्या की।
पुलिस ने उन खबरों को खारिज कर दिया, जिसमें यह कहा गया था कि किसान ने बैराज से छोड़े गए पानी से खेतों के जलमग्न होने के कारण फसलों को हुए नुकसान के मद्देनजर यह कदम उठाया।
कांग्रेस नेता और स्थानीय विधायक अमित देशमुख ने किसान की मौत पर दुख जताया तथा शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी।
भाषा प्रीति दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.