scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशकिसान मामला: ममता ने कहा- हमारा काम उसे बांग्लादेश से वापस लाना है

किसान मामला: ममता ने कहा- हमारा काम उसे बांग्लादेश से वापस लाना है

Text Size:

कोलकाता, 14 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कूचबिहार से एक किसान को बांग्लादेशियों के एक समूह द्वारा कथित तौर पर अगवा किये जाने के मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि यह मुद्दा कूटनीतिक है और इस पर दोनों देशों की सरकारों के बीच चर्चा होनी चाहिए।

बनर्जी ने इस बात पर जोर दिया कि ‘‘प्राथमिक कार्य उन्हें वापस लाना है’’। उन्होंने मुख्य सचिव मनोज पंत को संबंधित विभाग से बात करने का निर्देश दिया।

बनर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘सीमावर्ती क्षेत्र से एक व्यक्ति का उस समय अगवा कर लिया गया जब वह अपनी जमीन पर खेती कर रहा था। मैं इस मामले पर बात नहीं करना चाहती। दोनों सरकारों के बीच बातचीत होगी। बेहतर होगा कि आप (मीडिया) विवाद पैदा न करें। हमारा काम उसे वापस लाना है।’’

कूचबिहार जिले के सीतलकूची के 50 वर्षीय किसान उकील बर्मन के परिवार ने आरोप लगाया कि उन्हें 16 अप्रैल को बांग्लादेशी नागरिकों ने अगवा कर लिया था।

अधिकारियों के अनुसार, कथित तौर पर अगवा करने की घटना कुछ दिनों पहले ही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा एक बांग्लादेशी तस्कर को तब मार गिराये जाने के बाद हुई थी, जब वह अपने समूह के सदस्यों के साथ कूचबिहार जिले के सीतलकुची में घुसने की कोशिश कर रहा था।

तस्कर का शव बाद में बांग्लादेशी अधिकारियों को सौंप दिया गया।

इसके बाद, कथित तौर पर एक अन्य समूह ने उकील बर्मन को उस समय रोका जब वह अपने खेत में काम कर रहा था और उसे जबरन सीमा पार ले गया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने उन लोगों की पहचान कर ली है जो इसके पीछे थे। किसी भी राजनीतिक दल को किसी को भी नागरिक या विदेशी करार देने का अधिकार नहीं है। अगर वह नागरिक नहीं था, तो वह जमीन पर खेती कैसे कर रहा था? उसे उसकी जमीन से पकड़ा गया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप शांत रहकर कई समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। हमारा काम उसे वापस लाना है।’’

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कूचबिहार जिले के पूर्व अध्यक्ष पार्थ प्रतिम रॉय ने कहा कि वरिष्ठ सरकारी अधिकारी बर्मन को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

रॉय ने कहा, ‘बर्मन को अगवा हुए लगभग एक महीना हो गया है। परिवार के सदस्य चिंतित हैं। हमें जानकारी मिली है कि वह बांग्लादेश की जेल में है। सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। हम अच्छे परिणाम की उम्मीद कर रहे हैं।’’

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments