फरीदाबाद, 10 अगस्त (भाषा) फरीदाबाद स्थित जे सी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (वाईएमसीए) के छात्रावास के एक कमरे में 22 वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियरिंग की छात्रा ने कथित तौर पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, तृतीय वर्ष की छात्रा वंशिका ने शनिवार को अपने कमरे में रहने वाली छात्रा को किसी बहाने से बाहर भेज दिया और फिर खुदकुशी कर ली। उसकी दूसरी सहेली रक्षाबंधन के लिए घर गई हुई थी।
वंशिका के पिता अविनाश ने आरोप लगाया है कि फांसी लगाने से ठीक पहले उसकी सौरभ नाम के एक व्यक्ति से बहस हुई थी। उन्होंने बताया कि सौरभ भी उनके ही गांव का रहने वाला है।
उन्होंने छात्रावास की एक महिला कर्मचारी पर वंशिका को परेशान करने का भी आरोप लगाया।
विश्वविद्यालय ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच जारी है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया। अगर परिजन छात्रावास की किसी महिला कर्मचारी के खिलाफ शिकायत करना चाहते हैं या इसकी जांच करवाना चाहते हैं, तो वे पुलिस को बता सकते हैं।’
वंशिका रेवाड़ी जिले के मोतला खुर्द गांव की मूल निवासी थी।
पुलिस ने बताया, ‘हॉस्टल में वंशिका के कमरे में दो और छात्राएं रहती थीं। उनमें से एक कुछ दिन पहले रक्षाबंधन के लिए अपने गांव गई थी और दूसरी पिंकी वहीं थी। शनिवार दोपहर वंशिका ने कपड़े बदलने के बहाने पिंकी को कमरे से बाहर भेज दिया और फिर फंदे से लटककर जान दे दी।’
अविनाश ने बताया कि वंशिका राखी पर आती, लेकिन यह कहकर रुक गई कि वह जन्माष्टमी पर आएगी, अन्यथा उसका कमरा फिर बदल दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पिंकी ने उन्हें बताया था कि वंशिका अक्सर सौरभ नाम के व्यक्ति से बात करती थी।
उन्होंने बताया कि शनिवार को भी फोन पर सौरभ से उसकी बहस हुई थी।
उन्होंने कहा, ‘‘उसने छात्रावास की एक महिला कर्मचारी द्वारा परेशान किये जाने की भी शिकायत की थी।’
पुलिस ने कहा कि उन्हें अभी तक औपचारिक शिकायत नहीं मिली है।
एएसआई कुलदीप सिंह ने कहा, ‘छात्रा का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। हमने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है।’
भाषा
शुभम संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.