चेन्नई, चार अप्रैल (भाषा) तमिल और मलयालम फिल्मों में अपने यादगार किरदारों के लिए मशहूर अभिनेता रविकुमार का शुक्रवार को यहां कैंसर से निधन हो गया। कलाकारों के एक संगठन ने यह जानकारी दी।
नादिगर संगम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘मलयालम और तमिल सिनेमा में अपने शानदार करियर के लिए मशहूर दिग्गज फिल्म अभिनेता रविकुमार का चेन्नई में कैंसर से निधन हो गया। उन्होंने शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे अंतिम श्वांस ली।’’
इसमें बताया गया है कि उनका अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा।
अभिनेता की उम्र करीब 70 वर्ष थी।
रविकुमार ने कई तमिल और मलयालम फिल्मों में अभिनय किया है।
अपने जीवन के अंतिम वर्षों में उन्होंने कई टीवी धारावाहिकों में भी अभिनय किया।
भाषा
शुभम मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.