scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशमहानदी की सहायक नदियों में नाले का पानी गिरना जल्द बंद होगा : सीएमसी ने अदालत को बताया

महानदी की सहायक नदियों में नाले का पानी गिरना जल्द बंद होगा : सीएमसी ने अदालत को बताया

Text Size:

कटक (ओडिशा), 29 मार्च (भाषा) कटक नगर निगम ने उड़ीसा उच्च न्यायालय को बताया की महानदी की प्रमुख सहायक नदियों में सीवर का अशोधित पानी गिरना जल्द बंद हो जाएगा।

अदालत खान नगर खपुरिया पूजा समिति द्वारा कठजोड़ी नदी में अशोधित जल-मल गिरने के मामले में हस्तक्षेप का अनुरोध करते हुए छह साल पहले दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

नदी में जहां सीवर का पानी गिरता है, वहां पानी की गुणवत्ता के संबंध में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा गंभीर चिंता जताए जाने के बाद यह आश्वासन मिला है।

सीएमसी के अधिकारी ने अदालत को बताया, ‘‘शहर के सीवेज को एक भूमिगत लाइन के जरिए मातागाजपुर स्थित जल-मल शोधन संयंत्र तक पहुंचाया जाएगा।’’

उन्होंने बताया, ‘‘प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए सीवेज का शोधन करने के बाद उसे नदी में डाला जाएगा।’’

भाषा अर्पणा पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments