scorecardresearch
Wednesday, 27 August, 2025
होमदेशशाहजहांपुर में नकली खाद कारखाने का भंडाफोड़, उर्वरक और अन्य सामग्री बरामद

शाहजहांपुर में नकली खाद कारखाने का भंडाफोड़, उर्वरक और अन्य सामग्री बरामद

Text Size:

शाहजहांपुर (उप्र), 24 अगस्त (भाषा) शाहजहांपुर अधिकारियों की एक टीम ने यहां एक नकली उर्वरक कारखाने का भंडाफोड़ किया और उसे सील कर मौके से नकली उर्वरक, कच्चा माल और ‘ब्रांडेड पैकेजिंग’ की बड़ी मात्रा बरामद की गई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर शर्मा ने बताया कि शनिवार शाम को रोजा थाना क्षेत्र के लोधीपुर के पास एक गोदाम में छापेमारी की गई।

उन्होंने बताया, ‘‘कार्रवाई के दौरान हमने बड़ी मात्रा में नकली यूरिया और जिंक जब्त किया। हमें 639 बैग नकली डीएपी उर्वरक, 453 बैग जैविक खाद और ‘पैकेजिंग’ सामग्री भी मिली।’’

शर्मा ने कहा कि नकली उर्वरक किसानों की उपज और मिट्टी की उर्वरता के लिए खतरा हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और नकली उर्वरक बेचने में लिप्त दुकानों और डीलर की पहचान के लिए जांच जारी है। मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं आनन्द शोभना खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments