scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशइंदौर में आटे और मैदे से बनाई जा रही थी नकली हींग, 50 लाख रुपये का माल जब्त

इंदौर में आटे और मैदे से बनाई जा रही थी नकली हींग, 50 लाख रुपये का माल जब्त

Text Size:

इंदौर (मध्यप्रदेश), चार फरवरी (भाषा) इंदौर में पुलिस ने शुक्रवार को एक कारखाने पर छापा मारकर गेहूं के आटे और मैदे से नकली हींग बनाए जाने का भंडाफोड़ किया। इस कारखाने से करीब चार क्विंटल नकली हींग समेत 50 लाख रुपये मूल्य का माल जब्त किया गया। पुलिस की अपराध निरोधक शाखा के उपायुक्त (डीसीपी) निमिष अग्रवाल ने यह जानकारी दी।

अग्रवाल ने बताया, ‘‘पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पालदा क्षेत्र के एक कारखाने पर छापा मारा, तो पता चला कि वहां गेहूं के आटे और मैदे में एसेंस मिलाकर नकली हींग बनाई जा रही थी।’’

अग्रवाल ने बताया कि कारखाने के संचालक साहिल मखीजा के खिलाफ सम्बद्ध कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि प्रशासन ने इस कारखाने में वर्ष 2020 में भी मिलावटी मसाले बनाए जाने का भंडाफोड़ किया था, लेकिन इसके कुछ समय बाद ही निर्माता फर्म का नाम बदलकर इसी इकाई में मिलावटी मसाले बनाने का काम दोबारा शुरू कर दिया गया था।

भाषा हर्ष

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments