scorecardresearch
Friday, 28 March, 2025
होमदेशहिंसा के बाद पहली बार नागपुर दौरे पर जाएंगे फडणवीस

हिंसा के बाद पहली बार नागपुर दौरे पर जाएंगे फडणवीस

Text Size:

मुंबई, 21 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर में सोमवार को हुई हिंसा के बाद पहली बार शुक्रवार शाम को अपने गृह नगर पहुचेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि फडणवीस रात को नागपुर में रुकेंगे और शनिवार को यहां लौटने तक उनका कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं है।

फडणवीस ने राज्य विधानसभा में मंगलवार को कहा था कि ‘‘नागपुर में हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।’’

उन्होंने कहा था कि यह एक सुनियोजित घटना है।

औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान धर्मग्रंथ जलाये जाने की अफवाह फैलने के बाद मध्य नागपुर में सोमवार को हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान किये गये पथराव में पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए थे।

फडणवीस ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म छावा वास्तविक इतिहास को दर्शाती है।

उन्होंने कहा था, ‘‘लोगों की भावनाएं उमड़ रही हैं और वे औरंगजेब के खिलाफ गुस्सा दिखा रहे हैं।’’

भाषा

प्रीति नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments