scorecardresearch
Wednesday, 12 November, 2025
होमफीचरदिल्ली में इफ्तारी का अंदाज़ बदला, गार्डन इफ्तार ट्रेंड में, सुंदर नर्सरी बनी नई पसंद

दिल्ली में इफ्तारी का अंदाज़ बदला, गार्डन इफ्तार ट्रेंड में, सुंदर नर्सरी बनी नई पसंद

दिल्ली के सुंदर नर्सरी और लोधी गार्डन में इफ्तार अब धीरे-धीरे एक मज़ेदार पिकनिक का रूप ले रहा है. साथ ही, यह इंस्टाग्राम रील्स के लिए भी परफेक्ट बन रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: हरी घास पर एक लंबा, सफ़ेद कपड़ा बिछा हुआ है, जिस पर फल, पकौड़े, जूस, चिप्स और कोल्ड ड्रिंक्स रखे हुए हैं. इफ़्तार का समय हो चुका है और दिल्ली की सुंदर नर्सरी में परिवार और दोस्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. बैकग्राउंड में स्मारकों पर सूरज डूब रहा है और बच्चों की हंसी हवा में गूंज रही है.

रमजान के महीने में इफ़्तार पार्टियों के लिए दिल्ली के गार्डंस नई पसंदीदा जगह बन गए हैं—यह भीड़-भाड़ वाली जामा मस्जिद और जामिया नगर में होने वाले पारंपरिक इफ़्तार से अलग है. मस्जिदों, दरगाहों और निजी इफ़्तार पार्टियों की जगह धीरे-धीरे ली जा रही है और लोधी गार्डन और सुंदर नर्सरी की खुली जगहें लोगों को आकर्षित कर रही हैं.

पूर्वी दिल्ली से मोहम्मद उबैद का 32 सदस्यीय परिवार खाने की टोकरियां, प्लास्टिक की थैलियां और पानी की बोतलें लेकर सुंदर नर्सरी पहुंचा है.

उबैद ने कहा, “पार्क एक ऐसी जगह है जो बच्चों से लेकर परिवार के सबसे बड़े सदस्य तक, चाहे वह पुरुष हो या महिला, सभी के लिए उपयुक्त है. इसलिए, इस साल, हमने अपनी इफ़्तार पार्टी के लिए सुंदर नर्सरी को चुना है.”

Mohammad Ubed's 32-member family at an iftar gathering, Sunder Nursery
मोहम्मद उबेद का 32 सदस्यीय परिवार सुंदर नर्सरी में इफ्तार पार्टी में. अलमिना खातून | दिप्रिंट

एक पवित्र धार्मिक रस्म अब धीरे-धीरे गार्डन इफ्तार के रूप में एक मज़ेदार पिकनिक बनती जा रही है. बेशक, यह बेहतर इंस्टाग्राम रील्स के लिए भी अच्छा है.

उबैद का परिवार पहले इफ्तार के लिए जामा मस्जिद को तवज्जो देता था. उनके लिए, जगह में यह परिवर्तन न केवल ज्यादा स्पेस देता है, बल्कि यह एक ताज़ा और सुकून भरे इफ्तार का अनुभव भी देता है.

सुंदर नर्सरी में आने वाले लोग केवल निज़ामुद्दीन के निवासी नहीं हैं. शाहदरा, मालवीय नगर, लक्ष्मी नगर और पश्चिम विहार से भी परिवार यहां आ रहे हैं.

लगभग 90 एकड़ में फैला सुंदर नर्सरी, दिल्ली के पसंदीदा पिकनिक स्पॉट में से एक है, जहां एंट्री टिकट की कीमत 50 रुपये है. यहां आने वाले लोग अपना खाना भी साथ ला सकते हैं.

नंबरदार बहनें, महिलाओं का एक समूह जो पिछले दो सालों से रमज़ान के महीने में एक दिन इफ्तार के लिए सुंदर नर्सरी आती हैं, इसे एक मजेदार सैर बनाती हैं. वे तैयार होती हैं, अपने पसंदीदा खाना लाती हैं, एक-दूसरे की तस्वीरें लेती हैं और लड़कियों के एक समूह एक साथ अच्छा समय बिताता है.

अपने छह चचेरे भाइयों और एक भाभी के साथ सुंदर नर्सरी आईं 31 वर्षीय अलीना नंबरदार ने कहा, “पूरे महीने हम घर पर रहते हैं और अपने रोज़े और इफ्तार मनाते हैं, लेकिन एक दिन हम सभी चचेरे भाई-बहन इफ्तार के लिए बाहर जाते हैं और इसे सैर जैसा बनाते हैं.”

“हमने इस साल भी इफ्तार के लिए इस जगह को इसकी खूबसूरती, हरियाली और शांति के कारण चुना है,” नंबरदार ने झील की ओर इशारा करते हुए कहा, जिसके किनारे वे बैठे थे और एक-दूसरे के साथ खिलखिला रहे थे.


यह भी पढ़ें: बैंड, बाजा, बारात और बंदूक: कैसे NCR में फायरिंग की घटनाओं ने शादियों की रौनक को मातम में बदल दिया


पार्क इफ़्तार

सुंदर नर्सरी से करीब 4 किलोमीटर दूर लोधी गार्डन में दोस्तों का एक समूह तरबूज काट रहा था, डिस्पोजेबल प्लेटें सजा रहा था और पानी में रूह अफजा मिला रहा था. दयाल सिंह कॉलेज के 15 से 20 छात्रों वाले इस समूह ने शहर की भीड़-भाड़ से बचने के लिए इस साल अपने इफ़्तार के लिए बगीचे को चुना.

नासर ने कहा, “हम अपने अंतिम वर्ष में हैं और इस इफ़्तार को पिछले सालों से अलग बनाना चाहते थे. इसलिए हमने यह खूबसूरत जगह चुनी.” इफ़्तार के लिए पार्क चुनने से उन्हें बात करने, खेलने और यहां तक ​​कि घूमने-फिरने के लिए ज़्यादा समय और जगह मिलती है.

A group of students at an iftar party, Lodhi Gardens
लोधी गार्डन में इफ्तार पार्टी में छात्रों का एक समूह. अलमिना खातून | दिप्रिंट

दयाल सिंह कॉलेज में उर्दू के प्रोफेसर अबू ज़हीर रब्बानी ने इफ्तार के लिए पार्कों को चुनने के बढ़ते चलन के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “मस्जिद और दरगाह इबादत की जगह हैं. हालांकि, जब इस तरह की सभाएं पार्कों में होती हैं, तो वे न केवल इबादत के लिए जगह के रूप में काम आती हैं, बल्कि एक तरह के मनोरंजन स्थल में भी बदल जाती हैं.”

रील्स का क्रेज़

इफ्तार के लिए सुंदर नर्सरी, लोधी गार्डन, इंडिया गेट और अन्य गार्डंस जैसी जगहों को चुनने का मुख्य कारण जामा मस्जिद में बढ़ती भीड़ है—जो दिल्ली में इफ्तार के लिए सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय जगह है.

मोहम्मद उबैद, जिन्होंने अपने परिवार को सुंदर नर्सरी में इफ्तार करने के लिए मनाया, इंस्टाग्राम पर कई पिकनिक और इफ्तार रील देखने के बाद काफी समय से इस जगह पर जाना चाहते थे. उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया इन जगहों को और अधिक प्रसिद्ध और आकर्षक बना रहा है.”

17 सेकंड की इंस्टाग्राम रील में कैप्शन है, “बाग-ए-अज़ीम [सुंदर नर्सरी] में इफ्तार.” एक दूसरे पोस्ट, एक परिवार की इफ्तार पार्टी की 55 सेकंड की रील में बैकग्राउंड में ताजदार-ए-हरम गाना बज रहा है.

एक और रील, जिसमें लड़कों का एक समूह है, कैप्शन के साथ पोस्ट की गई थी, “सुंदर नर्सरी में इफ्तार सभा | शांति, आशीर्वाद और भाईचारा.” वीडियो की शुरुआत सुंदर नर्सरी के साइन के शॉट से होती है, उसके बाद लड़के घास पर चादरें बिछाते हैं और खाने-पीने की चीज़ें सजाते हैं. वे प्रार्थना करते हैं और अपने इफ़्तार का आनंद लेते हैं, पूरी सभा को रिकॉर्ड करते हुए बातें करते हैं और हंसते हैं.

ये रील बिलकुल भी नई बात नहीं है. पिछले साल सुंदर नर्सरी में रमज़ान के जश्न की एक रील की शुरुआत ‘सुंदर नर्सरी की इफ़्तार पार्टी: सितारों के नीचे दावत’ थीम से होती है. वीडियो की शुरुआत दो छोटे बोर्ड से होती है, जिन पर ‘रमज़ान करीम’ और ‘इफ़्तार पार्टी में आपका स्वागत है’ लिखा होता है. समूह खाना बांटता है और इफ़्तार के बाद मगरिब की नमाज़ अदा करता है.

उबेद ने कहा, “अगली बार, हम यहाँ बड़ी और ज़्यादा सभाएं करेंगे.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: चिपको आंदोलन दुनिया के लिए मिसाल बना, लेकिन इससे कुछ चुनौतियां भी पैदा हुईं


 

share & View comments