scorecardresearch
Sunday, 10 August, 2025
होमदेशफडणवीस ने नागपुर-पुणे वंदे भारत ट्रेन के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया

फडणवीस ने नागपुर-पुणे वंदे भारत ट्रेन के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया

Text Size:

नागपुर, 10 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर-पुणे वंदे भारत ट्रेन शुरू करने के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे विदर्भ और पुणे के बीच संपर्क बढ़ेगा।

फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा भारत में अब तक की सभी वंदे भारत ट्रेन में से ये सबसे लंबी दूरी तय करने वाली सेवा होगी।

उन्होंने कहा कि 881 किलोमीटर की दूरी 12 घंटे में तय करने वाली यह ट्रेन सभी प्रमुख स्टेशन पर रुकेगी, जिससे विदर्भ और उत्तर महाराष्ट्र का पुणे से संपर्क काफी हद तक बढ़ जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को बेंगलुरु में तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस को मोदी ने स्वयं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जबकि श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अमृतसर और अजनी (नागपुर)-पुणे वंदे भारत सेवाओं की ऑनलाइन तरीके से शुरुआत की।

फडणवीस ने कहा, ‘‘यह हम सभी के लिए अत्यंत खुशी का क्षण है कि नागपुर से पुणे के लिए आज से वंदे भारत ट्रेन शुरू हो गई है। हमने पूर्व में रेल मंत्री से नागपुर-पुणे वंदे भारत ट्रेन शुरू करने का अनुरोध किया था, जिन्होंने हमें इस मांग पर सकारात्मक निर्णय का आश्वासन दिया था और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आशीर्वाद से आज वह निर्णय साकार हो गया है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस ट्रेन को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं।

भाषा यासिर देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments