scorecardresearch
Saturday, 13 December, 2025
होमदेशफडणवीस ने मनरेगा का नाम बदलने पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस की आलोचना की

फडणवीस ने मनरेगा का नाम बदलने पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस की आलोचना की

Text Size:

नागपुर, 13 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलने की योजना पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस की कड़ी आलोचना करते हुए शनिवार को कहा कि इस पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि विपक्षी दल लोगों को लाभ मिलने के बावजूद सरकार को निशाना बनाता रहता है।

फडणवीस ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि मोदी सरकार एक सकारात्मक बदलाव लाई है, जिससे देश के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को काफी बढ़ावा मिलेगा।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलकर ‘पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना’ करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दे दी और इसके तहत कार्यदिवसों की संख्या वर्तमान 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन कर दी जाएगी।

मनरेगा का नाम बदलने से अनावश्यक खर्च बढ़ने संबंधी कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा के बयान पर फडणवीस ने कहा, “वे मनरेगा के तहत काम होने पर आलोचना करते हैं, लेकिन काम न होने पर भी निशाना साधते हैं। वे तब भी इसके खिलाफ बोलते हैं जब लोगों को इससे (योजना से) लाभ मिलता है।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “इसलिए, उनकी (कांग्रेस) बातों पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है। मोदी सरकार एक बहुत ही सकारात्मक बदलाव लायी है, जिससे ग्रामीण विकास और ग्रामीण रोजगार सृजन दोनों ही कार्य संपन्न होंगे।”

विपक्षी दलों को विधान भवन (राज्य विधानसभा परिसर) की सीढ़ियों पर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दिये जाने और इसे सरकार की रणनीति का हिस्सा बताये जाने पर फडणवीस ने कहा, “हमारी ऐसी कोई रणनीति नहीं है। इसके विपरीत, मुझे बहुत खुशी है कि इस साल के सत्र में काफी चर्चा हो रही है।”

महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र वर्तमान में नागपुर में जारी है।

भाषा जितेंद्र खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments