scorecardresearch
Monday, 22 December, 2025
होमदेशदिल्ली हवाई अड्डे की घटना के सिलसिले में तथ्यों को गलत ढंग से पेश किया जा रहा: पायलट के वकील

दिल्ली हवाई अड्डे की घटना के सिलसिले में तथ्यों को गलत ढंग से पेश किया जा रहा: पायलट के वकील

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डे पर एक यात्री के साथ हुई झड़प में शामिल कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल की वकील ने रविवार को कहा कि इस मामले को हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ अधिकारियों की उपस्थिति में सुलझा लिया गया था लेकिन तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

शुक्रवार को एअर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट सेजवाल जब ड्यूटी पर नहीं थे, उनका अंकित दीवान नाम के एक यात्री से झगड़ा हो गया। अंकित ने उसी दिन शाम को सोशल मीडिया पर इस घटना का जिक्र किया और तस्वीरें पोस्ट कीं।

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने जांच लंबित रहने तक पायलट को निलंबित कर दिया है।

रविवार को एक बयान में, सेजवाल की वकील सोनाली करवासरा जून ने कहा,‘‘अंकित दीवान ने तथ्यों को चुनिंदा तरीके से पेश किया है ताकि एक झूठी कहानी गढ़ी जा सके और एक सुलझाये जा चुके मुद्दे को सनसनीखेज बनाने का प्रयास किया जा सके।’’

बयान के अनुसार, हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) अधिकारियों की मौजूदगी में, दोनों यात्रियों के बीच हुई घटना का समाधान हो गया था।

बयान में कहा गया है, ‘‘दोनों पक्षों ने स्वेच्छा से एक बयान पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें उन्होंने पुष्टि की कि वे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहते।’’

भाषा राजकुमार सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments